आपको पता हो या न हो…लेकिन दुनिया में कुछ ऐसी जगह भी है, जहां आप मुफ्त में 24×7 रेड वाइन का आनंद ले सकते हैं. ये बात सुनकर आप चौंक गए न. इटली के शहर अबरूज्जा में रेड वाइन फाउंटेन बनाया गया है. यहां पर नलों और झरनों से रेड वाइन बहती है.
वाइन कंपनी कैंटीना डोरा सर्चेस ने यहां आने वाले पर्यटकों के लिए ये खोला है। यहां आने वाले पर्यटक किसी भी समय इस रेड वाइन के मज़े ले सकते हैं। इसके अलावा यहां लगे नलों और झरनों से भी लगातार रेड वाइन बहती रहती है।
Google Image